राष्ट्रसंत आचार्य श्री महाश्रमण जी का छठवां जन्म दिवस अभ्यर्थना समारोह के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

कालाहांडी : आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में तथा तेरापंथ सभा कुर्सुड चांदोतारा
के तत्वाधान में चांदोतारा में स्थित सेवा भावी संजीव कुमार जी के निवास स्थान पर आचार्य श्री महाश्रमण जी का ६० वा जन्म दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया ।

इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार ने कहा आचार्य महाश्रमण जैन शासन के ज्योति तीर्थ पुरुष हैं, वह श्रमण संघ संस्कृति के अनमोल रत्न हैं, आचार्य महाश्रमण का जीवन विविधताओं का संगम है, वह बहुआयामी व्यक्तित्व वाले हैं, वे कवि, लेखक , कला, गीतकार ,
साहित्यकार , प्रवचनकार, संगीतकार है, वह आत्म तीर्थ वैरागी साधक हैं, उनकी मधुर मुस्कान और निर्मल आभामंडल लाखों लोगों के तनाव को दूर करने वाला होता है, मुनि श्री ने आगे कहां आचार्य महाश्रमण जी क्रिया कांडों से अधिक कषाय विजय कामविजय अःविजय पर जोर देते हैं,कुरूड़ियों पर प्रहार करते हैं , आचार्य महाप्रज्ञ जी ने आचार्य श्री महाश्रमण जी को महातपस्वी कहा है, महातपस्वी वह होता है जो आहार का,इंद्रियों का, संयम करता है जो श्रमशील और सहनशील होता है, आचार्य महाश्रमण में यह चारों ही गुण हैं , इसीलिए यह महातपस्वी हैं , आचार्य महाश्रमण का जन्म राजस्थान के सरदार शहर में आज से 59 वर्ष पूर्व झूमरमल के और नेमा बाई के घर पर हुआ था, 8 भाई बहनों में सातवें नंबर पर आप हैं, जन्मदिवस पर यही कामना करते हैं कि आप दीर्घायु हो और जिन शासन की प्रभावना करते रहें।

मुनि परमानंद ने कहा आचार्य महाश्रमण जी महान व्यक्तित्व के धनी हैं,वे अपनी अर्हता से जन जन के अभी वंदनीय बन गए हैं, मुनि कुणाल कुमार ने मधुर संगान किया । इस अवसर पर उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन, तेरापंथ सभा सिंधीकेला के अध्यक्ष माणकचंद जैन, तेरापंथ सभा कुर्सुड चांदोतारा के अध्यक्ष जयभगवान जैन, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन,राजेश जैन (बॉर्डा) विकास जैन,सुमित जैन ,संजीव जैन,इसीका, दिशा,लब्धि,खुशबू जैन आदि ने अपने आराध्य के प्रति अभ्यर्थना की ।

कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद ने किया । इस अवसर पर प्रांतीय सभा के कोषाध्यक्ष सुदर्शन जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन जन्म दिवस के अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी की पावन प्रेरणा व ओड़िशा प्रांतीय सभा के तत्वाधान में पश्चिम उड़ीसा के लगभग ४५ क्षेत्रों के श्रद्धालुओं द्वारा ३१०० से अधिक नवकारसी तब कर रचनात्मक तपो में अभ्यर्थना की गई । नवकारसी तब कार्यक्रम को सफल बनाने में ओड़िशा प्रांतीय सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन, महा मंत्री अनूप कुमार जैन,संयोजक गोविंद जैन के मार्गदर्शन में अनेक कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

You may have missed