मार्केट में आया आयुर्वेद सगुण एन -95 मास्क

कटक,कोरोना मुकाबले के लिए सुरक्षित मास्क एक बहुत बडा अस्त्र है .नियमित मास्क पहनना दैनिक जीवनचर्या का एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है.
आजकल बाजारों में बहुत सारे वेरायटी के मास्क उपलब्ध हैं.ऐसे में कुछ युवा उद्दमी एन -95 आयुर्वेदिक मास्क बनाकर बाजारों में बेच रहे हैं.
तुलसी,हल्दी और पोदीना सुगंध वाली एन -95 मास्क ,इन युवा उद्दमियों ने बनायी है.यह आकर्षक भी लगती है,पहनने में भी सहज है,बडे काम की चीज है ,यह आयुर्वेद सगुण मास्क.