प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणासी के डॉक्टरों और नर्सो से बात की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के डॉक्टरों और नर्सो से वर्चुअल्ली बात करते हुए कहा “जहां बीमार वहीं उपचार” की नई रणनीति को अपनाना होगा । वहीं मोदी ने वाराणासी मॉडल की सराहना की। महामारी की बातचीत करते हुए मोदी ने कहा हमे इस कोरोना से बचने के लिए हर कदम कोशिस करनी है इसके लिये लड़ने को हमे तैयार रहना होगा ओर अपने बच्चो को सुरक्षित रखना होगा ।
मोदी ने टिकाकरण पर जोर दिया और कहा वैक्सीन लगवाना अपनी जिम्मेदारी समझे वाराणासी में ऑक्सीजन ओर मेडिकल अन्य संसाधनों को आपूर्ति करने में वाराणासी ने मॉडल अपनाया है वो सराहनीय है उन्होंने “कासी कवच” का नया नाम देते हुए कहा इस नए प्रयोग से वहां आवश्यक चीजों को पूरी करने में सफलता मिली है ।आपको बता दे मोदी ने कासी कवच का नया नाम देते हुए कहा वहां के ग्रामीण इलाको में ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे अभी विश्राम का समय नही है । वर्चुअल्ली बैठक के बाद वाराणासी के डॉक्टर ,परमेडीकलस्टाफ़, ओर नर्सेज ने उनका आभार व्यक्त किया ।
ज्योति अग्रवाल