ओडिशा मौसम समाचार, 25 तक सामान्य मौसम कालबैशाखी ने किया बदलाव

भुवनेश्वर, पिछले 4-5 दिनों से गर्मी से परेशान ओडिशा वासियों को कल की कालबैशाखी जनित बरसात ने राहत दी.भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने कल की बरसात के कारण थोडी राहत की साँस ली.
आगामी 25 तक मौसम सामान्य रहेगा. लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप नहीं सतायेगा.3 दिन पश्चात संभावित तूफान के कारण जोरदार बारिश होने का आकलन मौसम विभाग ने लगाया है.फलस्वरूप 3-4 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी जायेगी.