1. मेष-अपने स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, निर्णय लेने की क्षमता और बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। गंदी भाषा के प्रयोग से बचें। यह आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर आप सही चलते रहेंगे। भाग्‍य भी साथ देगा आपका लेकिन थोड़ा एहतियात बरतें।
  2. वृषभ-आप निगेटिव और पॉजीटिव दोनों बने रहेंगे। कभी-कभी बहुत उर्जावान महसूस करेंगे। कभी बिल्‍कुल उर्जा नहीं है ऐसा फील करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम दोनों ही मध्‍यम चल रहा है। अपनी सेहत पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सही चलती रहेगी। कोई दिक्‍कत की बात नहीं रहेगी।
  3. मिथुन-चिंतित रहेंगे। अनायास भयभीत रहेगा आपका मन। स्‍वास्‍थ्‍य भी मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान देने की जरूरत है। थोड़ा बचकर पार करें। व्‍यवसायिक स्‍तर पर सही चलते रहेंगे।
  4. कर्क-आर्थिक मामलों में स्थिति सही रहेगी। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में कष्‍ट की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब मध्‍यम चल रहा है। अवसाद से बचें। बजरंग बली की शरण में बने रहें। हनुमान चालीसा का पाठ करते रहें।
  5. सिंह- शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। प्रारम्भिक दौर में थोड़ा खराब महसूस करेंगे। ऐसा लगेगा कि यह नुकसानदेह है। आगे चलकर यह फायदेमंद साबित होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी चल रही है। सूर्यदेव को जल दें।
  6. कन्‍या- स्थिति भाग्‍यवर्धक है। लेकिन समय-समय पर भाग्‍य में रोड़े भी अटकेंगे। आपको ऐसा लगेगा कि सब कुछ रुक गया है लेकिन ऐसा होगा नहीं। आप सही चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर आप सही चल रहे हैं। कोई परेशानी की बात नहीं है।
  7. तुला- चोट लगने का डर है। थोड़ी परेशानी का समय है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल लगेंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक तौर पर सही चलते रहेंगे। शनिदेव की अराधना करते रहें।
  8. वृश्चिक- जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कार्यक्षेत्र में अचानक परेशानी आ सकती है। थोड़ा बचकर पार करें।उदर रोग आपको परेशान करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
  9. धनु- विरोधी परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम डिस्‍टर्बेंस के साथ चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।
  10. मकर- संतान पक्ष से कुछ खराब समाचार मिल सकता है। प्रेम में उलझ सकते हैं। व्‍यापारिक स्थिति में थोड़ी  परेशानी हो सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। बस एक-दो दिन की बात है। उसके बाद सब ठीक हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। मां काली की शरण में बने रहें।
  11. कुंभ- घर में नकारात्‍मक उर्जा का संचार हो रहा है। घरेलू चीजों को कूल होकर निपटाएं। अभी भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार न करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। गणेश जी की वंदना करते रहें।
  12. मीन- आत्‍मबल बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। रोजी रोजगार में तरक्‍की कर रहे हैं। न थकने वाली यात्रा पर निकल रहे हैं। सब ठीक दिख रहा है। प्रेम की स्थिति थोड़ी मध्‍यम दिख रही है।

You may have missed