कालबैशाखी जनित बरसात से लोगों को मिली गर्मी से राहत

भुवनेश्वर, आज दोपहर तटीय ओडिशा में कालबैशाखी जनित बरसात देखी गयी.बरसात अच्छी खासी थी,आसमान में गडगड़ाहट भी थी,थोडी अँधड भी चली थी.
इस कालबैशाखी जनित अच्छी खासी बारिश के कारण पूरे तटीय ओडिशा में मौसम खुशनुमा बन गया. आमलोगों ने तपती गर्मी से थोडी राहत ली.लोगों को भयंकर गर्म से छूटकारा मिला.
ठंडी हवा कई देर चली.लोगों ने ऐसे में ठंडी हवाओं का स्वागत किया,खुशनुमा माहौल बनाने में ठंडी हवाओं ने अपनी महती भूमिका निभाई.