ओडिशा मौसम समाचार : भयंकर गर्मी से बेहाल ओडिशा

भुवनेश्वर ,पूरे ओडिशा में भयंकर गर्मी पड रही है. ऐसे में पूरे राज्य में लोगों का हाल बेहाल है. गर्मी से लोगों का जीना दूभर होगया है.
सुबह 6 बजे से गर्मी आरंभ होजाती है. करीब एक घंटे पश्चात धूप निकल आती है. आहिस्ते आहिस्ते धूप तेज होजाती है. 8 बजे पश्चात धूप ज्यादा तेज होजाती है. आज से राज्य में कालबैशाखी सक्रिय होरही है , धीरेधीरे, तत्पश्चात थोडी गर्मी से राहत की उम्मीद है.