24 को तूफान रुप लेगा ‘यास’ 26 को ओडिशा का रुख करेगा 25 से बढेगी बरसात, हवा

  • 24 को तूफान रुप लेगा ‘यास’

    26 को ओडिशा का रुख करेगा

    25 से बढेगी बरसात, हवा

भुवनेश्वर, इसी महीने की 24 को तूफान ‘यास’आने वाला है.25 से तेज हवा चलेगी,बरसात भी बढेगी.मछुआरों को समुद्र से वापस आने की सलाह दीगयी है.

26 को यास तूफान ओडिशा की ओर रुख करेगा. ऐसे में आगामी मानसून बरसात के अनुकूल होगा तूफान.26 को सुबह स्थलभाग को पार करेगा यास.

इसके प्रभाव से उत्तर ओडिशा में बहुत तेज बरसात होगी.तटीय ओडिशा के कलेक्टरों संग एसआरसि ने वार्ता की है.तूफान से मुकाबले के लिए सभी जिला प्रशासन ने तटीय ओडिशा में तैयारी शुरु कर दी है.बिजली विभाग तथा संचार विभाग से भी एसआरसि ने वार्ता कर ली है.

You may have missed