प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों संग बैठक फ्लोप ःममता बनर्जी

नयीदिल्ली,कोलकाता, आज प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग वर्चुअल बैठक की कोरोना के बढते प्रसार को लेकर.

बैठक पश्चात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी की उपरोक्त बैठक फ्लोप रही.बैठक में मुख्यमंत्रियों को बोलने नहीं दिया गया. मुख्यमंत्री बैठक के दौरान कठपुतली की तरह बैठे रहे.

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी बोले 100 साल में कोरोना महामारी देश में सबसेबड़ी आपदा.दवा समेत किसी भी चीज की कालाबाजारी पर लगाम लगाना चाहिए. मोदी बोले वैक्सीन की सप्लाई और सुदृढ होगी.जीवन को आसान करना भी जरूरी.

You may have missed