भुवनेश्वर, आगामी 22 मई को राज्य के अनेक हिस्सों में शून्य छाया देखी जायेगी. कटक -भुवनेश्वर में दिन के 11 बजकर 43 मिनट पर यह शून्य छाया दिखाई देगी.इस समय सूर्य ठीक सिर पर रहेंगे, किसी भी लंबी आकार की वस्तु की छाया दिखाई नहीं देगी.

इस घटना को ज्योतिषियों ने नामकरण किया है छाया दिवस या जिरो सैडो .ऐसा किस लिए होता है ,इसके नामकरण के पीछे कारण क्या हैं,इसकी जानकारी लेने के लिए 21 और 22 मई के दिन 11.15 से 12.15 तक भुवनेश्वर स्थित प्लानेटोरियम की तरफ से ओनलाइन में वार्तालाप का आयोजन किया गया है.सुंदर दृश्य का बच्चों द्वारा लाभ लेना चाहिए.

You may have missed