आगामी तूफान ‘यास’ समाचार, भयानक होसकता है ‘यास’ 25 से तटीय ओडिशा में तेज वर्षा 22 से लघुचाप

भुवनेश्वर, ओडिशा में इसी महीने भयानक तूफान ‘यास’ आनेकी संभावना है.इसी आने वाले तूफान के प्रभाव से आगामी 25 तारीख से तटीय ओडिशा में जोरदार बारिश के संकेत हैं.

आनेवाला यास तूफान बालेश्वर होकर स्थल भाग छूने की संभावना है.इसके प्रभाव से 22 से लघुचाप की संभावना नजर आरही है.26 तक तूफान की आशंका जताई जारही है.

इनसारी आशंकाओं के मद्देनजर सारे कलेक्टरों को सतर्क रहने के लिए सरकार की तरफ से आदेश जारी हुए हैं.23 से 27 सतर्क रहने के लिए मछुआरों को सलाह दीगयी है.

यास तूफान ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा बंगलादेश के लिए खतरा है.कहाँ यास तूफान स्थल भाग को छूएगा, इसकी जानकारी 22-23 तारीख तक मिल जायेगी.

You may have missed