सिएमसि कमिश्नर तबादले की माँग ,नवीन को भेजी फरियाद ः बिजु जनता दल नेता गण

कटक,शहर की सिएमसि कमिश्नर अनन्या दास के खिलाफ कटक शहर समिति, जिला समिति, युवा बीजेडी समिति, छात्र बीजेडी समिति, पूर्व मेयर,पूर्व डेपुटी मेयर और 22 पूर्व कोर्पोरेटरों ने संयुक्त रुप से कमिश्नर को हटाने हेतु ज्ञापन में लिखकर, दस्तखत कर माँग की गयी है.

उपरोक्त ज्ञापन को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेजा गया है इ मेल और डाक के द्वारा. भेजने वाले हैं कटक नगर बीजेडी साधारण संपादक तापस महांति.

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि अनन्या दास जब से कटक में कमिश्नर के तौरपर आयी हैं,तब से कटक शहर में विकास की धारा बंद होगयी है.अनन्या पूर्व कोर्पोरेटरों की सुनती नहीं है,खराब ब्यवहार करती हैं.

शहर में सारे विकास कार्य ठप पडे हैं.सडकें टूटी फूटी हैं,नालों की सफाई नहीं होती,मच्छर तेल नहीं गिराया जाता, गंदगी पूरे शहर में ब्याप गयी है.

कमिश्नर का ऐसा ही अगर ब्यवहार रहा तो शहर वासियों को सेवा रहित रहना पडेगा लंबे समय तक.अतएव अहंकारी अनन्या दास को कटक से तुरंत हटाया जाये,इसमें सभी की भलाई है.

You may have missed