भारत ,ओडिशा कोरोना तुलना ओडिशा ग्रांमांचलों में बढा संक्रमण

नयीदिल्ली, भुवनेश्वर, पूरे भारत में इसी महीने 11 तारीख को कोरोना संक्रमण था 3,48,421,कोरोना संक्रमितों का यही आँकडा घटघट कर 17 मई को हुआ 2,63,533,अर्थात करीब 80 हजार संक्रमितों की संख्या कम हुई 7 दिन के अंदर.
वहीं दूसरी ओर ओडिशा प्रदेश में
11 मई को कोरोना संक्रमित थे
10,982 और 17 मई को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमित पाये गये 10,321,अर्थात ओडिशा में कोरोना संक्रमण की स्थिति में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ ,जैसे कि पूरे भारत के परिप्रेक्ष्य में अगर हम देखें.
ऐसे में कोरोना स्थिति को आकलन करने से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि ओडिशा की कोरोना जनित स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है.आजकल जैसी सूचना हमें प्राप्त होरही है ,उससे यही साबित होरहा है कि ग्रांमांचलों में कोरोना जनित स्थिति काफी भयावह होचुकी है.