नई दिल्ली : कोरोना के कारण देश में गरीब लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए सीएम श्री केजरिवाल ने कल बड़ी घोषणा की है । कोरोना के कारण जो बच्चे अनाथ हुए हैं उनको 2500 रुपये  हर महीने 25 साल की उम्र तक देती रहगी ओर इन बच्चो की शिक्षा मुफ्त होगी ।

वहीं जिनके पास कार्ड नही है और उन्हें जरूरत है वो जाकर बोलेगा तो उन्हें भी हर महीने 10 किलो रासन मिलेगा दिल्ली के हर जरूरतमंद को रासन मुहैया कर रही है सरकार  । 7200,000 रासन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार हर महीने 5 किलो रासन  दे रही है फिर भी केजरीवाल ने गरीबो को रासन देने की बात कही है इस घोषणा की शुरुआत इस महीने से गरीबो को मिलना शुरू हो जायेगा । वहीं जिनके घर में एक जन ही कमाने वाला हो लेकिन उनकी मृत्यु कोरोना से हो गयी हो उन्हें 50 हजार का मुआवजा दिया जायेगा।

ज्योति अग्रवाल

You may have missed