अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन-ओड़िशा का निःशुल्क ऑक्सीजन भण्डारा प्रारंभ

कटक : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल जी द्वारा IVF RELIEF FUND आई॰वी॰एफ़॰ रीलीफ फण्ड – प्राण वायु सेवा के तहत भेजे गए ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर के सहयोग से आज
ओड़िशा में ऑक्सीजन भण्डारा प्रारंभ हुआ है।
इसमें सभी जरूरतमंद साथियो को ऑक्सीजन कनसन्ट्रेटर इस्तेमाल के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
इस कोरोना महामारी से बचने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को इस सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन-ओड़िशा ने धन्यवाद दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष- महेन्द्र गुप्ता, भुवनेश्वर । 9937089003
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष- प्रह्लाद खंडेलवाल कटक । 9437028150
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राम पात्रा भुवनेश्वर । 9337124748