ओडिशा कोरोना समाचार, कटक संक्रमण में प्रथम, खोर्धा दूसरे नंबर पर ,20% के नीचे आयी पोजिटिव मात्रा

भुवनेश्वर, ओडिशा में खोर्धा, सुंदरगढ़ जिले कोरोना संक्रमण में शीर्ष पर काबिज थे ,पिछले 3 सप्ताह से.अब इसमें कटक जिले ने सेंध लगाली है.ताजा कोरोना संक्रमण आँकडों के अनुसार कटक जिला 1 नंबर पर है तथा खोर्धा जिला कोरोना संक्रमण के मामलों में दो नंबर में आकर कटक से पिछड गया है.
वैसे पूरे ओडिशा कोरोना संक्रमण के परिदृश्य को और एक नजरिए से देखें ,तो हम पायेंगे कि यहाँ 20% के नीचे आगयी है पोजिटिव की मात्रा. यह 12 दिन पश्चात पोजिटिव रेट आयी है.
एक दिन के रिकॉर्ड के हिसाब से जहाँ 12 हजार से ज्यादा कोरोना रोगी स्वस्थ होकर घर को लौटगये हैं,वहीं 11,821 कोरोना संक्रमित पायेगये. मतलब साफ है कि कोरोना संक्रमितों से स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है.