ओडिशा मौसम समाचार : 6 शहर 40 डिग्री तापमान पार

भुवनेश्वर, पिछले कुछ दिनों से लगातार कालबैशाखी, अँधड चलने के कारण राज्य वासियों को गर्मी से थोडी राहत मिली थी.लेकिन कल से गर्मी फिर से उपरमुखी होरखी है,बढ रही है,पूरे राज्य में.3-4 डिग्री तक तापमान में पूरे राज्य में बढोतरी हुई है.

आगामी 20 तारीख तक गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. राज्य में बौद्ध सबसे गर्म शहर रहा ,तापमान रहा
41 डिग्री. अनगुल का सर्वाधिक तापमान रहा 40 .7 डिग्री, संबलपुर 40.5 डिग्री.भुवनेश्वर 39 डिग्री, कटक 38 डिग्री पर रहा.