आज भगवान केदारनाथ के कपाट खुले

केदारनाथ धाम,आज बडी श्रद्धा, उमंग, उल्लास के बीच उत्तराखंड में अवस्थित केदारनाथ में भगवान शिव मंदिर के कपाट खुले.केदारनाथ मंदिर को बडे ही आकर्षक ढंग से फूलों से सजाया गया है.मंदिर की शोभा निराली देखते ही बनती है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में केदारनाथ में भगवान के दर्शन नहीं होंगे ,वहाँ पहुंच कर.लेकिन वर्चुअल दर्शन शिवभक्त घर पर बैठे कर सकते हैं.गौरतलब है कि दीवाली पश्चात भयंकर ठंड पडने के कारण दर्शन करीब 6 महीने बंद रहते हैं,हरसाल. इससाल भगवान की पंडे लोग रोज कोविद नियमों को मानते हुए ,सीमित संख्या में जाकर पूजा अर्चना शिवजी की करेंगे.

You may have missed