ममता के मंत्री चिटफंड घोटाले में फँसे ममता की दबाव राजनीति काम नहीं आयी

कोलकाता, आज पश्चिम बंगाल की राजनीति में बडा तूफान खडा हुआ.पश्चिम बंगाल के मंत्रियों पर सीबीआई ने हाथ डाला.मंत्री फिरहाद हकीम,मंत्री सुब्रतो मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा, पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी सीबीआई दफ्तर लाये गये.

नारदा चिटफंड केस में सीबीआई ने मंत्रियों की गर्दन पर हाथ डाला.खबर पाकर ममता बनर्जी भी भी सीबीआई दफ्तर पहुंच गयी.6 घंटे वहाँ बैठी रही.सीबीआई दफ्तर के बाहर तृणमूल कार्यकर्ता मोदी, शाह विरोधी नारे लगाते रहे.

सीबीआई दफ्तर के अंदर तृणमूल कार्यकर्ता गण ने केंद्रीय वाहिनी को निशाने कर पानी की बोतलें फेंकी.केंद्रीय वाहिनी की और अधिक टुकड़ी मौके पर पहुंच गयी है.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नारदा चिटफंड घोटाले में शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता मुकुल राय के भी नाम हैं,इनको सीबीआई गिरफ्तार क्यों नहीं करती.

You may have missed