एंटी कोविद दवा 2-DG लौंच

नयीदिल्ली, आज देश की राजधानी दिल्ली में ‘पहली स्वदेशी’ एंटी कोविद दवा को लौंच
किया गया. इस नयी स्वदेशी दवा का नाम है 2-DG.भारत सरकार के 2 मंत्रियों ने इस नयी दवा को लौंच किया.
ये भारत सरकार के मंत्री हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डोक्टर हर्षवर्धन. दोनों मंत्रियों ने नयी दवा के लौंच के अवसर देश वासियों को संबोधित करते समय कहा कि यह दवा कोविद का सफल मुकाबला कर सकेगी.लोगों को इस दवा से काफी राहत मिलेगी.
उपरोक्त दवा रक्षा मंत्रालय के सक्रिय सहयोग से बनकर तैयार हुई है.