ओडिशा टीकाकरण समाचार, 66 लाख डोज टीके लगाये गये

भुवनेश्वर, ओडिशा में कोविद टीकाकरण धीरेधीरे आगे बढ रहा है.ताजा आँकडों के अनुसार ओडिशा में 66 लाख से थोडी ज्यादा डोज टीकाकरण के लिए दीजाचुकी है.

उपरोक्त आँकडों में सभी तरह के टीकाकरण हिताधिकारी शामिल हैं.इनमें शामिल हैं वरिष्ठ नागरिक गण,45 साल से ज्यादा उम्र के नागरिक गण तथा 18 साल से 44 साल तक के युवा लोग.

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दूसरी डोज टीके का समय बदल सकता है.

You may have missed