कोविद पर सर्वदलीय बैठक आज संध्या 5.30 बजे ,लोकडाउन पर विचार संभावना

भुवनेश्वर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन आज संध्या 5.30 बजे किया गया है .
उपरोक्त सर्वदलीय बैठक वर्चुअल होगी. बैठक में एक ही मुख्य एजेंडा है,कैसे ओडिशा में बढते कोरोना संक्रमण को काबू में लाया जाये.
इस सर्वदलीय बैठक के लिए विधानसभा सम्मेलन कक्ष में ब्यवस्था की गयी है सारे विधायकों के लिए. जो विधायक बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं ,उनको जिला मुख्यालय से वीडियोकोंफ्रेंश के माध्यम से जोडा जायेगा.
उल्लेखनीय है कि आज की सर्वदलीय बैठक के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता तथा पूर्व मंत्री नरसिंह मिश्र ने नवीन पटनायक को पत्र लिखकर अनुरोध किया था.आज कोविद जनित स्थिति साफ होने की संभावना है कि ओडिशा में लोकडाउन आगे बढेगा या नहीं, अगर बढेगा तो कब तक.