भुवनेश्वर में टीके ब्यवस्थित, कटक में अब्यवस्थित

भुवनेश्वर, कटक, दोनों शहर एक दूसरे से सटे हुए हैं, ट्विनसिटी है. लेकिन कोरोना टीकाकरण को लेकर दोनों शहरों की ब्यवस्था में आकाश पाताल का फर्क लोगों को साफ नजर आरहा है, भुवनेश्वर में जहाँ सरकारी टीकाकरण ब्यवस्था सही चल रही है, वहीं कटक में टीकाकरण संपूर्ण अब्यवस्थित ढंग से चल रहा है.
भुवनेश्वर में 4 जगह ड्राइव इन के नाम पर गाडी में बैठे बैठाये लोगों को टीकाकरण किया जारहा है. लोग गाडी से नीचे नहीं उतर रहे, भीड में लाइन में नहीं खडा होना पड रहा , तुरंत स्वास्थ्य कर्मी उन्हें टीका लगा देरहे हैं. ऐसे में भीड जनित संक्रमण की संभावना नहीं के बराबर है.
वहीं कटक में ड्राइव इन की ब्यवस्था सरकार की तरफ़ से शुरु भी नहीं हुई है, लोग इधर उधर सारे दिन भर टीकाकरण के लिए ,भटकने को मजबूर हैं, तपती गर्मी में.
एक और बात यह भी है कि कटक में वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के लिए कोई अलग से स्वतंत्र ब्यवस्था नहीं हुई है , जब कि भुवनेश्वर और ब्रहमपुर शहर में इसकी ब्यवस्था की गयी है.
तीसरी तकलीफ कटकियों के लिए यह भी है कि यहाँ कोरोना वैक्सीन आती भी बहुत कम है, वहीं भुवनेश्वर में वैक्सीन ज्यादा आरही है, लोग कटक में वैक्सीन के लिए परेशानी झेल रहे हैं, कई तो कटकिये ऐसे भी गाडी लेकर भुवनेश्वर चले जाते हैं और ड्राइव इन में वैक्सीन लेकर आजाते हैं, लेकिन यह आम आदमी के लिए संभव नहीं है.