ओडिशा में तालाबंदी की संभावना 31 मई तक !

नन्द किशोर जोशी
पिछले 15 महीनों से हमारे देश में कोरोना महामारी आयी हुई है.पिछले साल इस कोरोना महामारी का पदार्पण फरवरी महीने में हुआ था.उस समय कोरोना महामारी का संक्रमण लहर 1 नाम से जाना जाता है.
अब पिछली मार्च अप्रैल से देश भर में कोरोना लहर 2 चल रही है.कोरोना लहर 2 कोरोना लहर 1 से ज्यादा खतरनाक है.कोरोना लहर 2 भारत में मुंबई ,दिल्ली से शुरुआत हुई है .
कोरोना लहर 2 के चपेट में सारा भारत आगया है.महाराष्ट्र,दिल्ली, पंजाब, गुजरात ,मध्यप्रदेश, तामिलनाडु, कर्नाटक, केरल,बंगाल ,राजस्थान इसके होटस्पोट बने हुए हैं.
ओडिशा भी इस कोरोना महामारी से अछूता नहीं रहा है.यहाँ भी धीरेधीरे कोरोना संक्रमण देखते देखते पूरे राज्य के सभी शहरों और जिलों में फैल गया है.
महाराष्ट्र लाखों अभी तक संक्रमित और हजारों की मौत देख चुका है.दिल्ली का हाल भी करीब करीब वैसा ही है.ओक्सिजन के अभाव में हमारे देश में रोज हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं.
इसीबीच महाराष्ट्र सरकार ने अपने राज्य में लोकडाउन की अवधि 1 जून सुबह तक बढादी है.बंगाल सरकार ने 30 मई तक पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की है.छतीसगढ़ सरकार ने 31 मई तक तालाबंदी रखी है.इसीतरह बिहार ऐवं कई सरकारों ने भी किया है.
हमारे पडोसी राज्य बंगाल, छतीसगढ़, आँध्र प्रदेश, झारखंड में प्रबल कोरोना छाया हुआ है.वहाँ की सरकारों ने तालाबंदी की पूर्ण या आंशिक घोषणा कर दी है,अब ओडिशा की बारी है.
ओडिशा में फिलहाल 19 मई तक लोकडाउन लगा हुआ है.रोज रोज कोरोना संक्रमण के बढते केस देखते हुए ,ऐसा लग रहा है कि राज्य में कोरोना के बढते चरण को देखते हुए ,यहाँ भी लोकडाउन 31 मई तक बढाया जा सकता है .
इसी गंभीर विषय को लेकर कल भुवनेश्वर में एक सर्वदलीय बैठक भी होने वाली है. जिस तरह के संकेत कोरोना महामारी जनित बीमारी के फैलाव से आरहे हैं,कोरोना महामारी की चैन को तोडने के लिए सरकार के पास विकल्प ज्यादा नहीं हैं.ऐसे में हालात हमें इशारा कर रहे हैं कि लोकडाउन ओडिशा में 31 मई तक बढने की संभावना है, इसी में सब की भलाई भी है.