लोकप्रिय, धर्मनिष्ठ ब्यक्ति बिहारी लाल जी लढानिया नहीं रहे

भुवनेश्वर, अत्यंत लोकप्रिय, धर्मनिष्ठ, मिलनसार ब्यक्ति बिहारी लाल जी लढानिया (73) नहीं रहे.
श्रीबिहारीजी लढानिया को कोरोना होगया था तथा वे भुवनेश्वर में चिकित्साधीन थे. आज उनका चिकित्साधीन अवस्था में उनका शरीर शांत होगया.
उल्लेखनीय है कि लढानिया जी कटक शहर में ही संयुक्त परिवार में रहा करते थे 42 साल पहले. वे कुछ महीने स्थानीय मणीसाहु छक स्थित हाडीबंधु हाई स्कूल में शिक्षक भी रहे हुए हैं. वे समाज की अनेक संस्थाओं के साथ भुवनेश्वर में जुडे हुए थे तथा रेफरिजेरेशन, एयरकंडीशनिंग उनका ब्यवसाय था.