ओड़िशा की राजधानी में अब घर घर मे कोविड टेस्टिंग होगा

भुबनेश्वर : कोरोना की लड़ाई मैं ओडिशा सरकार ने कमर कस ली है । भुबनेश्वर महानगर निगम ने निर्णय लिया है की सोमवार से सीनियर सिटीजन के लिए घर घर जाकर कोविड टेस्टिंग करेंगे ।
जो बुजुर्ग इन्सान कोविड टेस्टीग सेन्टर जाने में सक्षम नही है या घर में अकेले रहते हैं उनके लिए ये सुविधा की गई है। बीएमसी कमिसन्नर संजय सिंह ने कहा जो बुजुर्ग अपना जानकारी देंगे ओर जिसको कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं वो 1929 पर फ़ोन कर सकते है, जो 24 घंटे खुली है।
संजय सिंह ने कहा जो 60 साल के ऊपर है उन लोगो को वैक्सीन सेन्टर लेकर जाने फिर घर लाने की सुविधा भी की गई है। ये सुविधा सोमवार से शुरू हो जायेगी संजय सिंह ने कहा जो ये सुविधा लेना चाहते हैं वो 1929 पर फ़ोन कर अपनी जानकारी दें।
ज्योति अग्रवाल