ओडिशा मौसम समाचार : आज से आकाश साफ रहेगा 4 दिन गर्मी, शेष सप्ताह लघुचाप

भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले कई दिनों से कालबैशाखी का दौर चल रहा था.अब आज समेत अगले 4-5 दिन जोर की गर्मी पडेगी. इसी महीने के अंतिम सप्ताह में 24 के आसपास लघुचाप होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने जताया है.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
36•4 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 37•3 डिग्री,संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 38•0 डिग्री.

You may have missed