बूढों के टीकों के लिए टोकन दुःख वरिष्ठ नागरिक महासभा ने सिएमसि कमिश्नर को कटक से हटाने की माँग की

कटक,सिएमसि कमिश्नर अनन्या दास अपने गलत ब्यवहार से कटक में शासक दल के नेताओं को,कार्यकर्ताओं को लगातार नाराज करती दिख रही है.
शासक दल बीजेडी का एक बडा वर्ग कमिश्नर के तबादले के लिए लगा हुआ है.अब कमिश्नर के गलत ब्यवहार से रुष्ट होगये हैं कटक के वरिष्ठ नागरिक गण एवं उनकी महासभा.वे भी सरकार से माँग कर रहे हैं कि इस घमंडी, असहयोगी कमिश्नर को तुरंत कटक से हटाया जाये.
उनकी माँग थी कि हम चूँकि बुजुर्ग हैं,हम घंटों लाइन में खडे होकर तथा बारंबार टीकाकरण केंद्रों पर जाकर हैरान, परेशान होचुके हैं,हमारे नंबर के पहले दूसरे लोग टीकाकरण करवा लेते हैं.टीकाकरण केंद्रों की अब्यवस्था के कारण हम वहाँ टीके लेने में सफल नहीं होपारहे हैं.
इसलिए हमारी वरिष्ठ नागरिक महासभा ने कमिश्नर से लिखित रुप में माँग की थी कि हम टोकन पाने में असमर्थ हैं,हमारे लिए अलग से टीकाकरण की ब्यवस्था कीजाये,जिसे कमिश्नर ने बेरहमी से ठुकरा दिया, ऐसे बेरहम दिल इंसान को कटक जैसे संवेदनशील जगह पर बिल्कुल नहीं रखा जाये,अतः कमिश्नर का कटक से तुरंत तबादला किया जाये.