कटक में विभिन्न मारवाड़ी संगठनों द्वारा कोविदकेयर अस्पताल की स्थापना

कटक : कोरोना महामारी के इस संकट के समय कटक के अनेक मारवाड़ी संगठनों ने मिलकर चौधरी बाजार जावलिया पट्टी स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में एक कोविद केयर सेंटर की स्थापना की है। जिसमें अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार 3 रोगियों को दाखिला दिया जा चुका है। विभिन्न संगठन जैसे जैसे मारवाड़ी युवा मंच के बजरंग चीमनका, प्रकाश अग्रवाल (छोटू), सचिन उदयपुरिया, किशोर आचार्य, मारवाड़ी उत्कल प्रदेशिक सम्मेलन के सुरेश कमानी, दिनेश जोशी, तेरापंथ समाज से मोहन सिंगी, मनोज सिंगी, हनुमान जी सिंगी, मुकेश जी सेठिया, अन्नपूर्णा गौशाला की तरफ से श्याम सुंदर गुप्ता, सत्यनारायण भरालावाला, रमेश जी बंसल एवं पप्पू शिक्रिया, अन्य महिला संगठनों के पदाधिकारी जैसे किरण मोदी, सुमन मोदी, एवं श्री दिगम्बर जैन समाज से मुन्ना जैन, सन्तोष जैन, रीसभ धनावत, गीता गयान मन्दिर के विजय खन्डेलवाल, स्वदेश अग्रवाल, सभी लोगों से कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने विनीत अनुरोध किया है कि कृपया अपने अपने संगठनों में इस बात की खबर पहुंचा दें कि किसी भी कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति को अगर यहां पर रहने की इच्छा हो।
श्री मोदी ने कहा उन्हें हम सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा सकते हैं। रहने खाने एवं दवाइयों की सुविधा नर्स एवं पारामेडिकल स्टाफ कि देख रेख मे कि जाएगी। इस सबके अलावा हम लोगों के घरों में जा जाकर मास्क एवं दवाइयां एवं अन्य सामग्रिया जैसे अक्सि मीटर का वितरण भी कर रहे हैं। आज के दिन 9 अक्सि मीटर अलग-अलग परिवारो मे वितरण किए गए है। उपरोक्त कार्यक्रमों में सुरेश कुमार भरालावाला, सत्यनारायण भरालावाला, रमेश बंसल, जयप्रकाश डीडवानिया, अजय कुमार मोदी परिवार, हेमंत अग्रवाल, सीताराम केजरीवाल, विजय केडिया , रतन केजरीवाल, भूबनेस्वर के एक गुप्त दान दाता सहित सभी परिवारों एवं उनके सदस्यों को सहयोग हेतु हम अपनी तरफ से हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करते हैं।
You must be logged in to post a comment.