सरकार ने वैक्सीनेशन का समय बढाया

नई दिल्ली : कोरोना को मात देने के लिए सरकार ओर राज्य सरकारो ने वैक्सीन लगवाने का काम एक युद्ध स्तर पर कर रही है। लोगो को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिले इसकी पूरी कोशिस की जा रही है सरकार ने कोविशिल्ड की 2 डॉज के समय को 12 से 16 हफ्ते किया है ।
(NTAGI) राष्ट्रीय सलाह कार समूह की सिफारिश पर ये फैसला लिया गया है हालांकि कोवक्सीन के समय को नही बदला गया है नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा पहले जो डॉज का समय 4 से 6 हफ़्तों का था लेकिन वो उस वक़्त के डेटा के हिसाब पर लिया गया था। अब हमारे पास रियल लाइफ एक्सपीरियंस के आधार पर वैक्सीन के समय को 12 से 16 किया गया है । सरकार ने कोविड 19 कार्य समूह की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है ।
कई लोगो का कहना है वैक्सीन की कमी होने से सरकार ने समय को बढ़ा दिया लेकिन ऐसा कतई नही है सरकार ने इसलिए बढया है कोविशिल्ड के समय को बढ़ाने से इसका काम और तेज गति से ह्यूमन बॉडी में होगा ।
अमेरिका में इसका समय 12 से 16 हफ़्तों का है ब्रिटेन में 12, ओर कई जगहों पर भी समय को बढया गया है सरकार ने कहा हमारे तमाम वैज्ञनिको ओर साइंटिफ़िक कम्युनिटी पर भरोसा रखें ।
ज्योति अग्रवाल