बाइक ओक्सिजन एक्सप्रेस शुभारंभ

कटक, रोजरोज बढते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं तुरंत गंभीर रोगी को ओक्सिजन पहुंचाने के लिए कटक शहर के खाननगर से ओडिशा रक्तदाता महासंघ की ओर से ओक्सिजन एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया है ,खाननगर कालीमंदिर के पास से.
यदि किसी कोरोना रोगी को ओक्सिजन की जरूरत होतो फोन कर सकते हैं , तुरंत बाइक द्वारा कटक भुवनेश्वर में कोरोना रोगी को ओक्सिजन पहुंचा दीजायेगी. मोबाइल नंबर हैं –
9439725737, 7008674065, 9040700002