ओडिशा कोरोना समाचार : दैनिक संक्रमण 10 हजार पार 19 की मृत्यु

भुवनेश्वर, पिछले 3 दिन से राज्य में कोरोना ग्राफ लगातार नीचे गया था,लेकिन कल से फिर से उपर की ओर कोरोना संक्रमण का ग्राफ जारहा है.

10 हजार पार कोरोना संक्रमण ग्राफ रह गया है ऐसे में.कोरोना संक्रमण से 19 लोगों की मौत भी हुई है.कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या है 8665.ऐसा प्रतीत होता है कि ओडिशा में 10 हजार के उपर रोजाना के हिसाब से कोरोना संक्रमण स्थिर होगया है.

वहीं कोरोना संक्रमण जनित मौत पिछले कई सप्ताह से 20 के अंदर स्थिर दिखाई देरही है ,रोजाना के हिसाब से.

You may have missed