अब घर में पहुंचेगी शराब : शराबियों की हुई बल्ले बल्ले

भुवनेश्वर ,लोकडाउन में शराबियों की पुकार सुन ली ओडिशा सरकार. अब ओनलाइन में शराब बूकिंग करते ही,घर में पहुंचेगी शराब.

ओडिशा सरकार ने शराबियों के लिए यह भी सहूलियत देदी है कि अब शराब होमडेलिवरी ओफ,ओन ,सिएल दुकानदार कर सकते हैं. इसके लिए सरकारी उच्च अधिकारी ,नीचले अधिकारियों को पत्र के माध्यम से खबर दे दिये हैं ः

आजकल देश में किसी भी राज्य सरकार के लिए शराबी लोग एटीएम हैं,सरकारें जब चाहें ,जितना चाहें रुपए निकाल सकते हैं.

ऐसे में आजकल शराबियों को भी लगने लगा है कि हमारे पैसे से ही राज्य सरकारें देश में चल रही हैं.