ओडिशा मौसम समाचार : पूरे राज्य में अँधड, बरसात हुई कल अनेक स्थानों पर तेज वर्षा संकेत

भुवनेश्वर, कल पूरी ओडिशा में अँधड, तेज बारिश हुई.इससे सामान्य जनजीवन में अनेक वाधाओं का सामना करना पडा आम लोगों को.जगह जगह बिजली के खंभे तथा पेड उखड गये.इसलिए लोगों को आवागमन में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पडा. भुवनेश्वर में सर्वाधिक 32•8 मिलिमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई.कटक में तेज बारिश के कारण नाले जाम होगये तथा बरसात पानी में लहर दिखाई दी.अगले 24 घंटे में कटक,खोर्धा, पुरी,नयागढ जिलों में कुछ स्थानों पर तेज बरसात के संकेत हैं.

कटक का सर्वाधिक तापमान रहा
32•8 डिग्री, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा 35•9 डिग्री तथा संबलपुर का सर्वाधिक तापमान रहा 34•2 डिग्री.