कैंसर अस्पताल में ओक्सिजन प्लांट निर्माण आरंभ ,1 मिनट में 1000 लिटर उत्पादन

कटक,ओक्सिजन संकट को दूर करने के लिए सरकार की तरफ से स्थानीय कैंसर अस्पताल परिसर में एक ओक्सिजन प्लांट का निर्माण आरंभ किया गया है.

ओक्सिजन प्लांट के निर्माण के लिए 500 वर्ग फिट की जगह आवश्यक होती है,सरकार ने इसके लिए 600 वर्ग फिट की जगह मुहैया करायी है.

उल्लेखनीय है कि इस ओक्सिजन प्लांट का निर्माण भारत सरकार की डीआरडीओ संस्था कर रही है तथा इनफ्रास्ट्रक्चर ,बिजली का कार्य नेशनल हाइवे ओथोरिटि देख रही है.आशा है जल्द निर्माण कार्य पूरा होजायेगा. इसके यहाँ निर्माण होने से रोगियों की सेवा में उन्नति आयेगी.

You may have missed