कटक कोरोना समाचार, शहर से 489,गांवों से 388 संक्रमित, स्वस्थ हुए 470

कटक,शहर तथा जिले के गांवों में कोरोना संक्रमण ग्राफ कभी उपर की ओर जाता है तथा कभी नीचे की ओर जाता है.शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 2500 के आसपास है.
शहर में संक्रमितों के आँकडों में अनेक मोहल्ले ,बाजार तथा सिडिए एरिया शामिल है.उसी तरह कटक जिले के ग्रामीण इलाकों में अनेक अनेक गांव शामिल हैं ,जहाँ कोरोना संक्रमण पाया गया है.