सिएमसि कमिश्नर अनन्या दास का हो तुरंत तबादला :चौद्वार कटक बिजु जनता दल

कटक,चौद्वार कटक के अनेक बिजु जनता दल के बडे कार्यकर्ताओं ने ओडिशा सरकार से माँग की है कि सिएमसि कमिश्नर अनन्या दास को तुरंत कटक से तबादला किया जाये.
उनका आरोप अनन्या दास पर है कि ये हमेशा मनमानी करती हैं,किसी की भी सुनती नहीं है.लोगों की समस्याओं पर ध्यान देती नहीं हैं.चुने हुए जन प्रतिनिधि चौद्वार कटक के विधायक, पूर्व विधायक की भी सुनती नहीं है.हमेशा घमंड में चूर रहती हैं.ऐसी घमंडी, नाकारा महिला का तुरंत कटक से तबादला किया जाये.