कोरोना दूसरी डोज समाचार, 6 सप्ताह पश्चात दूसरी डोज : ओडिशा सरकार

भुवनेश्वर, कोविसिल्ड प्रथम डोज लेनेवाले ब्यक्ति 6 सप्ताह या 42 दिन पश्चात दूसरी डोज लेंगे.केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोविन पोर्टल में उपरोक्त संशोधन किया गया है.
उल्लेखनीय है कि पहले यह सीमा थी,28 दिन पश्चात, अब यह बढकर होगयी है 42 दिन पश्चात अर्थात 6 सप्ताह पश्चात.ऐसी सूचना सरकार के उच्च अधिकारी सभी कलेक्टरों को देदिये हैं.