ओडिशा मौसम समाचार, 15 तारीख तक कालबैशाखी

भुवनेश्वर, अगली 15 तारीख तक ओडिशा के अनेक जगहों पर कालबैशाखी लगी रहेगी. इसके साथ ही कटक,बालेश्वर, जाजपुर,भद्रक, सुंदरगढ़, देवगढ़, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, अंगुल,ढेंकानाल, गजपति, कंधमाल जिलों में कई स्थानों पर मध्यम दर्जे की बरसात के संकेत हैं.

अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में स्वाभाविक से कम गर्मी पडेगी.

You may have missed