दीवान बजार में पुलिस गाडी पर पथराव ,बमबारी

कटक,लालबाग थाने के अंतर्गत आता है कटक का दीवान बजार एरिया. यहाँ लालबाग थाने की पुलिस गाडी पर बमबारी कीगयी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि वहाँ कोविद नियमों का उल्लंघन होरहा है ,भीड इकट्ठा होरही है,उत्तेजना होरही है.इसी को नियंत्रित करने के लिए पुलिस वहाँ पहुंची थी.
पुलिस के वहाँ पहुंचने पर कुछ लोग पुलिस संग तर्क वितर्क करने लगे.इतने में ही कुछ लोगों ने पुलिस की पीसीआर वैन पर पत्थर ,बम फेंके.स्थिति की नजाकत को समझते हुए,अधिक पुलिस मंगायी गयी ,तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आयी.