बीएमसी कमिश्नर का तबादला संजय सिंह बने नये कमिश्नर

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम के तौरपर वर्तमान भुवनेश्वर महानगर निगम के कमिश्नर प्रेमचंद चौधरी का तबादला कर दिया है.वेगये साधारण प्रशासन विभाग में स्पेशल ओफिसर बनकर.
उनकी जगह भुवनेश्वर महानगर निगम में नये कमिश्नर बने संजय सिंह .ये 1997 बैच के आइएस अधिकारी हैं तथा वर्तमान भुवनेश्वर में बीडीए के वाइस चैयरमैन के पद को भी संभाल रखे हैं.