ओडिशा कोरोना समाचार, राज्य में 26 जिले रेडजोन में दैनिक संक्रमितों की संख्या 10हजार के नीचे

भुवनेश्वर, ओडिशा में आजकल धीरेधीरे कोरोना संक्रमण का ग्राफ थोडा थोडा नीचे की ओर जारहा है.कल एक दिन में कोरोना संक्रमण का ग्राफ 10 हजार के नीचे चला गया.
राज्य में लेकिन गौरकरने लायक बात यह है कि पूरे प्रांत में अभी भी 26 जिले कोरोना जनित रेडजोन में हैं.एक दिन में कोरोना संक्रमित हुए 9793 ,वहीं कोरोना से मृत्यु हुई 18 लोगों की.
कोरोना संक्रमण राज्य में घटने के पीछे एक कारण यह भी होसकता है कि आजकल राज्य में कोविद टेस्टिंग भी कम होरही है,ऐसी विशेषज्ञों की राय है.