ओडिशा टीकाकरण समाचार : 64 लाख डोज टीकाकरण हुआ

भुवनेश्वर, ओडिशा में टीकाकरण का कार्य तेज गति से जारी है.अभी तक राज्य में 64 लाख डोज का टीकाकरण होचुका है.

आजकल पूरे ओडिशा में दूसरी डोज वालों की अधिकांश संख्या टीका लेरही है. राज्य में 97% स्वास्थ्य कर्मियों का पहली डोज का टीकाकरण होचुका है. वैसे ही 86% स्वास्थ्य कर्मियों का दूसरी डोज का टीकाकरण भी होचुका है.पूरे ओडिशा के टीकाकरण केंद्रों में टीकाकरण हेतु लंबी लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.