आरटिपिसिआर नेगेटिव रिपोर्ट फर्जीवाड़ा राज्य में प्रवेश का बना माध्यम

नयीदिल्ली, भुवनेश्वर, आजकल कोरोना काल में दो नंबरियों के हौसले बुलंद हैं.वे एन केन प्रकारेण अपने किसी ज्ञात अज्ञात स्वार्थ के कारण ओडिशा में प्रवेश करना चाहते हैं.
इसीलिए आरटिपिसिआर का आजकल फर्जीवाड़ा खूब चल रहा है.कोरोना की दूसरी भयंकर लहर को देखते हुए अनेक राज्य सरकारों ने प्रवेश पर बंदिशें बढा दी हैं.
इन बंदिशों से बचने के लिए तथा आरटिपिसिआर के झमेले से बचने के लिए शरारती तत्वों ने सोफ्टवेयर की मदद से किसी के पुराने आरटिपिसिआर में छेडछाड कर के नया आरटिपिसिआर बना रहे हैं.ऐसे कुछ लोग कुछ राज्यों में पकडे भी गये हैं ,इन लोगों से सावधान रहने की सलाह विशेषज्ञों ने दी है ,क्योंकि ऐसे लोग कोरोना के सुपरस्प्रैडर होसकते हैं.