लोगों की जान बचाने खातिर ,ओडिशा सरकार विदेशों से खरीदेगी टीका : भयंकर होरही टीका समस्या

भुवनेश्वर, ओडिशा सरकार ओडिशा के लोगों की जान बचाने खातिर विदेशों से कोविद टीके खरीदेगी .इसके लिए ग्लोबल टेंडर आह्वान किया जायेगा.
ओडिशा में कोरोना और फिर कोरोना टीकाकरण की समस्याओं के निराकरण हेतु एक उच्चस्तरीय वैषयिक कमिटी का गठन किया गया है.इस आशय का एक संकल्प ओडिशा मंत्रीमंडल में पारित किया गया है
.
ओडिशा सरकार का कहना है कि एडवांस में कंपनियों से टीकों के बारे में बात कर कोई लाभ नहीं हुआ.संक्रमण ऊँचाई पर है,सरकार सबका टीकाकरण कर नहीं पारही है.