भुवनेश्वर, ओडिशा के पश्चिमी भाग में आजकल कोरोना काफी सक्रिय है.ओडिशा में कोरोना टेस्टिंग में कमी आरही है,तथपि कोरोना संक्रमितों की मात्रा में कोई कमी नहीं आरही है.
आजकल पश्चिमी ओडिशा के प्रायः सभी जिलों में कोरोना का ग्राफ काफी ऊँचा जारहा है.ओडिशा में कोरोना जनित 19 लोगों की मौत भी होगयी है.