हेमंत विश्व सर्मा असम के नये मुख्यमंत्री बने

डिसपुर,गुवाहाटी, आज असम में हेमंत विश्व सर्मा ने राजभवन में नये मुख्यमंत्री के तौरपर शपथ ली.राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी.
कोविदकाल के चलते एक छोटे और सादे समारोह में शपथग्रहण
का आयोजन किया गया था.उल्लेखनीय है कि करीब 8 साल पहले हेमंत विश्व सर्मा कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में आये थे तथा तबसे लगातार भाजपा को पूरे पूर्वोत्तर भारत में भाजपा को मजबूती दिला रहे थे.
ये पिछले सर्वानंद सोनोवाल के केबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं.हेमंत विश्व सर्मा गौहाटी के कोटन कोलेज के छात्र रहे हैं.इनको मिलाकर कोटन कोलेज से अभी तक 7 छात्र मुख्यमंत्री पद तक पहुंचे हैं.
उल्लेखनीय है कि यह 1901 में अंग्रेजों के जमाने में स्थापित हुई थी ,आज युनिवर्सिटी के रुप में है.ठीक वैसे ही जैसे कटक की रेवेंशॉ कोलेज आज युनिवर्सिटी है.