बंगाल में ममता मंत्रीमण्डल का विस्तार 43 मंत्री बनाये गये ,3 ओनलाइन में शपथ लिये

कोलकाता, आज पश्चिम बंगाल की ममता मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया है.कोलकाता स्थित राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि बंगाल में 3 मंत्री ओनलाइन में शपथग्रहण किये.इन्हें भी राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने पद और गोपनीयता की शपथ ओनलाइन में दिलाई.

ममता मंत्रीमंडल में इसबार 18 नये चेहरों को शामिल किया गया.
25 पुराने साथी मंत्रीमंडल में शामिल हुए.उल्लेखनीय है कि ममता केबिनेट में सुब्रत मुखर्जी इकलौते चेहरे हैं,जिन्हें मंत्री पद का सबसे ज्यादा अनुभव है.

गौरतलब है कि सुब्रत मुखर्जी सिद्धार्थ शंकर राय के मंत्रीमंडल के सदस्य भी रहचुके हैं.सिद्धार्थ शंकर राय का कार्यकाल 1972 से 1977 तक का रहा है.फिर 1977 से बंगाल में वामपंथी सत्ता में आगये थे,जिन्हें ममता बनर्जी ने 2011 में उखाड़ फेंका था.2011 से ममता बंगाल पर शासन करती आरही है.