सिडिए 10,11 सेक्टर में मिलेगी पाइप से रसोई गैस

कटक,शहर के सिडिए के 10,11 सेक्टर में अब रसोई गैस संबंधित सारी दिक्कतें दूर होजायेंगी.उन्हें अब रसोई गैस ,उनके गैस चूल्हे तक गैस पाइप द्वारा प्राप्त होगी.

इसके लिए सरकारी संस्था ‘गेल इंडिया’ ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.अगर सबकुछ ठीकठाक रहातो आगामी 5-6 महीनों में सिडिए 10,11 सेक्टर निवासी सीधे रसोई गैस अपने रसोई घर में पायेंगे ,पाइप द्वारा.

उल्लेखनीय है कि भारत के बडे बडे शहरों में पाइप के माध्यम से लोगों के घरों में सीधे गैस पहुंचायी जाती है.कटक सिडिए में ब्यवसायिक कार्यों के लिए भी रसोई गैस रेस्टोरेंट वगैरह में इसी तरह से दीजायेगी.
सिडिए वासियों के लिए यह है बडी खुशखबरी

You may have missed