गौशाला में चलेगा कोविदकेयर सेंटर ,गौमूत्र, दूध से तैयार आयुर्वेद औषधी से चिकित्सा

अहमदाबाद,गुजरात के बनासकांठा जिले के टेटोडा गांव के गौशाला परिसर में एक कोविदकेयर सेंटर खोला गया है.
श्रीराजाराम गौशाला आश्रम में यह कोविदकेयर सेंटर खोला गया है.

यहां गौमूत्र और गौदूध से निर्मित आयुर्वेद औषधियों से कोरोना संक्रमित रोगियों की चिकित्सा की जायेगी. ऐलोपैथी चिकित्सा का विकल्प भी खुला रहेगा. इस कोविदकेयर केंद्र का नाम है ‘वेदलक्षणा पंचगण्या आयुर्वेद’ .

यहां मध्यम दर्जे के कोरोना रोगियों का इलाज किया जायेगा. रोगियों को सुषम प्राकृतिक भोजन दिया जायेगा. यहाँ कुछ ओक्सिजन बेड की भी ब्यवस्था की गयी है.